कोबरा के डसने से आठ माह की गर्भवती महिला की मौत, घर में पसरा मातम

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के टेंगरमार गांव में मंगलवार दोपहर कोबरा सांप के डसने से आठ माह की गर्भवती 23 वर्षीय महिला राधिका मांझी की मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में गर्भस्थ शिशु भी नहीं बच सका।

जानकारी के अनुसार राधिका के पति फिरतु राम मांझी सुबह काम के सिलसिले में केराकछार गए थे। घर पर राधिका तथा अन्य परिजन मौजूद थे। दोपहर में राधिका घर के आंगन में बने टॉयलेट की ओर जा रही थीं तभी रास्ते में मौजूद कोबरा पर उनका बायां पैर पड़ गया। उग्र हुए सांप ने पैर से लिपटकर तीन जगह डस लिया।

राधिका की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और सांप को भागते देखा। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

फिरतु राम ने बताया कि 21 फरवरी को सामाजिक रीति-रिवाज से राधिका से उनकी शादी हुई थी। शादी के दो महीने बाद राधिका गर्भवती हो गईं और उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। परिजनों के अनुसार उक्त कोबरा पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास बाड़ी में दिखाई दे रहा था। इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

About The Author