तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार
रायपुर। राजधानी रायपुर में रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। अग्रसेन धाम चौक के पास बीती देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थीं, जो रविवार की वीकेंड पार्टी के बाद शहर की ओर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल कार किसी विधायक के बेटे की है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल आरोपियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
