तंजानिया की सोना खदान में साझेदारी का झांसा देकर 1.90 करोड़ की ठगी
रायपुर। तंजानिया स्थित सोना खदान में साझेदारी दिलाने का झांसा देकर रायपुर के एक कारोबारी और उसके जीजा से 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित कारोबारी समर्थ बरडिया और उनके जीजा मुकुल चोपड़ा हैं। आरोपियों के नाम यश शाह और अब्दुल्लाह किलियावापे न्वुजे बताए गए हैं, जो तंजानिया के निवासी बताए जा रहे हैं।
समर्थ बरडिया ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में यश शाह ने ऑनलाइन संपर्क कर खुद को तंजानिया की सोना खदान का संचालक बताया। उसने खदान में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का प्रस्ताव देकर 1 करोड़ 90 लाख रुपये का निवेश कराया।
मार्च 2024 में यश शाह रायपुर आया और समर्थ बरडिया व मुकुल चोपड़ा को तंजानिया ले जाकर कथित खदान दिखाई। उसने एसकेएम बुलियन ट्रेडिंग लिमिटेड फर्म के माध्यम से साझेदारी का भरोसा दिलाया और अपने व फर्म के बैंक खातों में 1 करोड़ 6 लाख रुपये जमा कराए।
आरोप है कि यश शाह ने खदान के संचालन, खनन अधिकार और निवेश से जुड़े फर्जी दस्तावेज पेश किए। निवेश राशि मिलने के बाद उसने जानकारी देना बंद कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास किसी भी खदान के खनन अधिकार नहीं थे और दस्तावेज पूरी तरह फर्जी थे।
पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने सुनियोजित साजिश के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी कर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और बैंक लेनदेन व दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
