बिलासपुर को छत्तीसगढ़ का अगला ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में उच्चस्तरीय बैठक
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 6 जनवरी 2026 को मंत्रालय महानदी भवन में बिलासपुर के समग्र विकास पर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक, महापौर पूजा विधानी, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा विभिन्न विभागों के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने बैठक में बिलासपुर के अगले 10-15 वर्षों के शहरी विकास का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया। चर्चा में नाली से लेकर नगर नियोजन तक सभी विषय शामिल किए गए, जिनमें जनसंख्या वृद्धि, शहरी विस्तार, ट्रैफिक प्रबंधन, आवास, जल आपूर्ति, सीवरेज तथा ड्रेनेज प्रमुख रहे। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर को आर्थिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा तथा इसे मध्य भारत का प्रमुख शहरी केंद्र बनाने की बात कही।
बैठक में बिलासपुर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया, जहां आधुनिक नगरीय सुविधाएं, स्वच्छता, सस्टेनेबल ढांचा तथा रोजगार सृजन साथ-साथ आगे बढ़ेंगे। इससे उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र को नई आर्थिक दिशा मिलेगी। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विकास रोडमैप के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
केंद्र-राज्य समन्वय के इस मॉडल से स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, हाउसिंग, नगरीय परिवहन तथा आधारभूत संरचना योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आने की उम्मीद है। जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी ने विकास को सामूहिक संकल्प का स्वरूप दिया। बैठक ने स्पष्ट संदेश दिया कि बिलासपुर का विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है तथा औद्योगिक निवेश, रियल एस्टेट, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विस्तार से यहां विकास की नई लहर आएगी।
