मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश पर मोहरसोप के ठूठीयापरा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार, CREDA विभाग द्वारा 10 केवी सौर प्लांट में नया इनवर्टर स्थापित


सूरजपुर/भटगांव. भटगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहरसोप के ठूठीयापरा में बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी को अवगत कराया गया था।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए CREDA विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री जी के निर्देशानुसार विभाग द्वारा 10 केवी सौर प्लांट में नया इनवर्टर स्थापित किया गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू हो गई है।

ग्रामीणों ने समस्या के समाधान पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का आभार व्यक्त किया और कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से उन्हें राहत मिली है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन को निरंतर तत्पर रहना चाहिए।

About The Author