उन्नाव: हसनगंज के बीचपुरी गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई से निकली खाटू श्याम की मूर्ति, युवक के सपने के बाद जमा हुई भारी भीड़
उन्नाव, 15 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत बीचपुरी गांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई से खाटू श्याम की मूर्ति निकलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मूर्ति मिलने की जानकारी फैलते ही सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मनोहर लाल के 25 वर्षीय पुत्र अमरपाल, जो इटावा में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं, को पिछले कई महीनों से सपने में खाटू श्याम दिखाई दे रहे थे। सपने में उन्हें बताया गया कि घर के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे उनकी मूर्ति दबी हुई है। रोजाना आने वाले सपनों से परेशान होकर अमरपाल 7 जनवरी को इटावा से घर लौटे और परिवार को पूरी बात बताई।
इसके बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई शुरू की। डेढ़ फीट गहराई तक खुदाई करने पर खाटू श्याम की प्रतीत मूर्ति प्राप्त हुई। मूर्ति मिलने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने मूर्ति को उसी पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित कर दिया है, जहां श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं तथा चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।
कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे अंधविश्वास का मामला बता रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम प्रज्ञा पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है तथा जांच कराई जाएगी। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
यह घटना स्थानीय स्तर पर धार्मिक उत्साह का केंद्र बन गई है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
