बिलासपुर: जीजीयू हॉस्टल मेस में छात्र को चाकू से दौड़ाने और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस में छात्र को चाकू लेकर दौड़ाने और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
कोनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हर्ष अग्रवाल जीजीयू का छात्र है। उसने 11 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम 6 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के तात्या विहार बालक छात्रावास में संचालित मेस में नाश्ते को लेकर मेस कर्मचारी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट ने हर्ष के साथ मारपीट की तथा उसे जान से मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया। छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने जिला सक्ती निवासी 21 वर्षीय दीपक केवट और 19 वर्षीय दीपेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
