बिलासपुर में बम धमकी के बाद हाई अलर्ट, तमिलनाडु नंबर का पटाखों से भरा ट्रक संदिग्ध हालात में मिला
बिलासपुर। जिला न्यायालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिलासपुर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी बीच शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में तमिलनाडु नंबर प्लेट वाला एक ट्रक पटाखों से भरा संदिग्ध हालात में खड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि 8 जनवरी की सुबह तमिलनाडु से ई-मेल के माध्यम से बिलासपुर और राजनांदगांव के जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद से दोनों जिलों में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह बिलासपुर के मानिकपुर रोड स्थित तोरवा थाना क्षेत्र में तमिलनाडु नंबर प्लेट का ट्रक (TN-52 P-9783) पटाखों से भरा हुआ पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक से पटाखों से भरे कार्टन एक पिकअप वाहन में स्थानांतरित किए जा रहे थे। रिहायशी और ग्रामीण क्षेत्र के बीच बिना किसी सुरक्षा मानकों के खड़े ट्रक को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ट्रक में मौजूद पटाखों का न्यायालय को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल से कोई संबंध है या नहीं। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं और स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।
