बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र में नियुक्ति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में बने निदेशक

रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर दीपक सोनी की केंद्र सरकार में पोस्टिंग हो गई है। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस 2011 बैच के अधिकारी दीपक सोनी इससे पहले दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर रह चुके हैं।

राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति पर सहमति दे दी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। दीपक सोनी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, दिल्ली में निदेशक के रूप में पदस्थ किया गया है।

नियुक्ति की अवधि पांच वर्ष या अगले आदेश तक निर्धारित की गई है। उन्हें वर्तमान पद से मुक्त किया जाएगा और नए पद पर तीन सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

About The Author