नया रायपुर के मिनी मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

नया रायपुर। नया रायपुर सेक्टर 28 स्थित मिनी मार्केट में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर किराना स्टोर, कपड़ों की दुकान सहित कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। वहीं, पुलिस बल भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर तैनात रहा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग की सूचना देने के करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ गया। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।

About The Author