रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदला, अब “मूक माटी एक्सप्रेस” के नाम से चलेगी ट्रेन


रायपुर। भारतीय रेल यात्रियों को सुरक्षित, किफायती और सुविधाजनक सेवाएं देने के साथ-साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत और पहचान को सम्मान देने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड के अनुमोदन से ट्रेन संख्या 11701/11702 रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर “मूक माटी एक्सप्रेस” रखा गया है।

‘मूक माटी’ नाम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों की उस धरती का प्रतीक है, जो बिना शब्दों के भी अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक चेतना को सहेजे हुए है। यह नामकरण रेलवे के कार्यक्षेत्र से जुड़ी धरती, संस्कृति और जनभावनाओं को सम्मान देने का प्रयास है।

यह नाम परिवर्तन संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के अहिंसा, सत्य, संयम और मानवता से जुड़े विचारों से प्रेरित है। उनके जीवन दर्शन ने समाज को नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं के प्रति जागरूक किया है। “मूक माटी एक्सप्रेस” इस संदेश को दर्शाती है कि रेल यात्रा केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक और मानवीय मूल्यों से जुड़ाव का माध्यम भी हो सकती है।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि नाम परिवर्तन के बावजूद ट्रेन संख्या 11701/11702, उसका मार्ग, समय-सारिणी और कोच संरचना यथावत रहेगी। आरक्षण टिकट, चार्ट, एनटीईएस और अन्य यात्री सूचना प्रणालियों में नया नाम “मूक माटी एक्सप्रेस” प्रदर्शित होगा।

भारतीय रेल आधुनिक, यात्री-केंद्रित और समावेशी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। “मूक माटी एक्सप्रेस” इसी सोच का प्रतीक है, जो यात्रियों को यात्रा के दौरान धरती, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों से जोड़ती है।

About The Author