सरकंडा नूतन चौक पर भीषण सड़क हादसा: हाइवा की टक्कर से युवती की मौत, तीन घायल

बिलासपुर। सरकंडा नूतन चौक के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवा ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने हाइवा जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जारी है।

About The Author