बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला: रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी से 5.76 लाख रुपये की ठगी

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी को मोटर चालान का झांसा देकर ठगों ने 5.76 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने उनके खाते से करीब 5.76 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author