डोंगरगांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी सहित दो गिरफ्तार, 104 पाव शराब जब्त
डोंगरगांव। राजनांदगांव जिले में एसपी अंकिता शर्मा के पदभार संभालने के बाद अवैध शराब और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाइयां जारी हैं। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ की गई ताजा कार्रवाई में भाजपा युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए गए।
डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखुज्जी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके से राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 69 पाव देशी शराब बरामद की गई। आरोपी लंबे समय से इलाके में शराब कोचिया का काम कर रहा था, जिससे विशेषकर महिलाएं काफी परेशान थीं। कार्रवाई के बाद गांव की महिलाओं ने खुलकर डोंगरगांव पुलिस का धन्यवाद किया। इसी दिन ग्राम साल्हे मार्ग पर हुई दूसरी कार्रवाई में नुतन कुमार सिन्हा को 35 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 104 पाव (18.720 बल्क लीटर) अवैध देशी शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 8,320 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर की गई। खास बात यह रही कि राजनीतिक पहचान के बावजूद आरोपी पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती गई। भाजपा से जुड़े पदाधिकारी पर हुई इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि एसपी अंकिता शर्मा की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति सत्ता या संगठन के दबाव से नहीं झुकती। जिले में लगातार हो रही कार्रवाइयों से अवैध कारोबारियों और अपराधियों में डर का माहौल है।
गौरतलब है कि पिछले पखवाड़े में भी डोंगरगांव पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े पांच पेटी शराब, एक स्कूटी और करीब 48.600 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की थी। डोंगरगांव पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध शराब कारोबारियों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी संदेश है कि राजनांदगांव में अब अपराध के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।
