खैरागढ़ में जुआ महफिल पर पुलिस की दबिश, पांच आरोपी गिरफ्तार, 2.43 लाख रुपये जब्त
खैरागढ़। गातापार थाना क्षेत्र के मंडेलाटोला जंगल में लंबे समय से चोरी-छिपे चल रही जुआ महफिल पर खैरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जिले में अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडेलाटोला के जंगल में बांध किनारे बाहर से आए कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर अचानक दबिश दी। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन पांच आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान जुआ फड़ और आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकद राशि, 52 पत्ती ताश और मोबाइल फोन बरामद किए गए। कुल जब्ती लगभग 2 लाख 43 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खैरागढ़ निवासी दिलीप खत्री और देवा राजपूत, रायपुर निवासी कुंदन निर्मलकर, राजनांदगांव निवासी मकसुदन खरे तथा भिलाई-3 निवासी निलकंठ साहू शामिल हैं। सभी आरोपी जंगल में बैठकर पैसों का दांव लगाते हुए जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है। जिला एसपी पुलिस का कहना है कि अवैध जुआ और सट्टा सामाजिक बुराई है और इसके खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
