Jaipur Bus Fire Accident : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी बस, धमाकों के बीच लगी भीषण आग – 3 की मौत, कई झुलसे

मनोहरपुर में बड़ा हादसा, करंट लगते ही बस बनी आग का गोला

जयपुर। (Jaipur Bus Fire Accident) मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में एक भीषण हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर जा रही बस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में तेज करंट दौड़ गया और चिंगारियों के साथ आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

बस में रखे सिलेंडरों ने बढ़ाई तबाही, गूंजे धमाके

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में आग लगने के कुछ ही देर बाद उसमें रखे गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Explosion in Bus) एक के बाद एक फटने लगे। तेज धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के गांवों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने खुद ही राहत कार्य शुरू किया और झुलसे मजदूरों को बाहर निकाला। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ईंट भट्टे पर जा रहे थे मजदूर, पांच की हालत नाजुक

बस में सवार सभी मजदूर टोडी इलाके के ईंट भट्टे में काम करने जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। झुलसे हुए मजदूरों में से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) रेफर किया गया है। प्रशासन ने अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर और पुलिस पहुंचे मौके पर, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी (Jaipur Collector) और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस को पूरी तरह ठंडा करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, बस की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। (Electric Shock Incident in Jaipur) की पुष्टि के लिए विद्युत विभाग की टीम को भी बुलाया गया है।

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे बस हादसे

राजस्थान में पिछले कुछ समय से (Bus Accident in Rajasthan) जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

  • 14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में लगी आग में 27 लोगों की मौत हुई थी।
  • 24 अक्टूबर: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एसी बस में आग लगने से 20 लोगों की जान गई।
    जयपुर का यह ताजा हादसा फिर से बसों की तकनीकी सुरक्षा और मेंटेनेंस सिस्टम पर सवाल खड़ा कर गया है।

प्रशासन ने की जांच के आदेश, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

हादसे के बाद जयपुर प्रशासन ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बस में कई सुरक्षा मानक (Safety Protocol Violation) पूरे नहीं किए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author