बागेश्वर धाम की श्री हनुमंत कथा के महा-आयोजन के नायकों का सम्मान, चंदन–बसंत अग्रवाल ने जताया आभार

रायपुर। राजधानी रायपुर के अवधपुरी मैदान, गुढ़ियारी में आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा ने पूरे छत्तीसगढ़ को भक्तिमय कर दिया। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में 5 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने एक माह तक लगातार मेहनत की, जिनके समर्पण और सेवा भाव के लिए स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार 12 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आयोजन के प्रमुख एवं युवा समाजसेवी चंदन–बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने सभी कार्यकर्ताओं, प्रभारियों और सहयोगियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

भक्ति, समर्पण और सेवा का संगम...

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं और सहयोगियों को संबोधित करते हुए चंदन–बसंत अग्रवाल ने भावुक शब्दों में कहा—> “इस महा-आयोजन की सफलता का श्रेय मुझे नहीं, बल्कि उन हजारों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने दिन-रात सेवा कर इस कथा को यादगार बनाया। आप सभी इस आयोजन के सच्चे नायक हैं। यह सम्मान सिर्फ एक प्रतीक है, आपका योगदान अमूल्य है।”उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सामूहिक प्रयास और श्री हनुमान जी की कृपा का परिणाम है, जिसने लाखों श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था के सागर में डुबो दिया।

बागेश्वर धाम कथा के नायकों को मिला सम्मान...

कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर संतोष और खुशी का भाव झलक रहा था। मंच पर दीनानाथ शर्मा, हेमेंद्र साहू, आजाद गुर्जर, पुष्पेंद्र उपाध्याय, विवेक अग्रवाल, डॉ. विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश माहेश्वरी और संजय पारेख सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।बागेश्वर धाम की श्री हनुमंत कथा का यह आयोजन छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देशभर से आए श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक पर्व साबित हुआ — वहीं इस आयोजन के पीछे मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान उनके त्याग और सेवा भावना का सच्चा प्रतिफल बन गया।

About The Author