केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा, कुम्हारी में किसान मेला और समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ग्राम गिरोला और खपरी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे कुम्हारी (दुर्ग) में छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा आयोजित ‘किसान मेला’ में हिस्सा लेंगे। दोपहर बाद वे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे और रात्रि में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
