नवा रायपुर में अधिकारी के साथ अभद्रता और तोड़फोड़ के विरोध में मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर में विभागीय अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ हुई अभद्रता, झूमा-झटकी और कार्यालय में की गई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन और छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक शासकीय अधिकारी पर हमला नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन की संस्थागत गरिमा, कार्यस्थल की मर्यादा और प्रशासनिक अनुशासन पर सीधा प्रहार है।

संघों ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल विधिसम्मत कदम उठाने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि यदि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो इससे प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल गिर सकता है, जो शासन व्यवस्था के लिए अत्यंत घातक होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जाएगी और संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

About The Author