फिर मिली अवैध शराब बिक्री की मंजूरी! रायपुर के शराब दुकानों में लगा कोचियाओं का तांता…

रायपुर। राज्य का एक ऐसा विभाग जो सरकारी खजाने को भरने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। एक ऐसा विभाग जो सरकारी आए का एक बड़ा साधन है। आज उसी विभाग में घने बादल छाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं राज्य के आबकारी विभाग की। इन दिनों आबकारी विभाग सुर्खियों में है फिर चाहे वह हाइपर क्लब के मामला हो या फिर शराब दुकानों में अनियमितताओं का मामला हो।
एक तरफ जहां आज NSUI ने आबकारी विभाग की लापरवाही को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तो वहीं शराब दुकानों में नियम विरोधी कार्य धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। बता दें कि जहां विभाग के उच्चाधिकारियों ने शराब की ओवर रेटिंग, अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतः लगाम लगाया हुआ है तो वहीं रायपुर में कई ऐसे शराब दुकान हैं जो अधिकारियों के नाक के नीचे से इस अवैध शराब की बिक्री को अंजाम दे रहे हैं।
राजधानी रायपुर के कई ऐसे शराब दुकान हैं जहां नियमों का उल्लंघन अब आम बात हो गया है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के कादर चौक स्थित शराब दुकान जो कि आबकारी अधिकारी विक्रम ठाकुर के अधीनस्थ आता है और सुरेश पाटले इस दुकान के सुपरवाइजर हैं। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के सख्त चेतावनी के बाद भी सुरेश पाटले अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक कर प्रतिदिन दुकान खुलते ही शराब कोचियाओं को अवैध रूप से शराब बेच कर काली कामाई करते हैं। और अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा देता है।