बीजापुर: धान खरीदी में धांधली पर बड़ी कार्रवाई, पापनपाल केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर बर्खास्त
बीजापुर। जिले के पापनपाल धान उपार्जन केंद्र में बड़ी लापरवाही और अनियमितता उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर हुई जांच के बाद खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जांच में मिला 384 क्विंटल धान कम
शुक्रवार को तहसीलदार और जिला विपणन अधिकारी की संयुक्त टीम ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। भौतिक सत्यापन के दौरान कागजों की तुलना में मौके पर 384 क्विंटल धान कम पाया गया। अधिकारियों ने पाया कि स्टॉक का रखरखाव अव्यवस्थित था और रिकॉर्ड संधारण में भारी चूक की गई थी।
होगी कानूनी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति की प्रबंध कार्यकारिणी ने दोनों कर्मचारियों को दोषी मानकर पद से हटा दिया है। तहसीलदार ने सहायक आयुक्त सहकारिता को विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अन्य केंद्रों पर भी आकस्मिक जांच जारी रहेगी।
