नक्सल मुक्त बस्तर का संकल्प हो रहा साकार, चार नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर मुख्यमंत्री ने जताई प्रसन्नता
रायपुर। सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में 8 लाख रुपये के इनामी चार सक्रिय नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवादी कैडरों द्वारा हिंसा का मार्ग त्यागकर मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय बस्तर में बढ़ते विश्वास, सुरक्षा और विकास के वातावरण का स्पष्ट प्रमाण है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नक्सल मुक्त बस्तर और सुरक्षित छत्तीसगढ़ का संकल्प अब जमीनी स्तर पर साकार होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस परिवर्तन का श्रेय सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों, सुदृढ़ कैम्प व्यवस्था, प्रभावी क्षेत्रीय उपस्थिति तथा बेहतर सड़क और संचार कनेक्टिविटी को दिया। मुख्यमंत्री के अनुसार, इन प्रयासों से माओवादी प्रभाव क्षेत्र लगातार सिमट रहा है और उनका सामाजिक आधार कमजोर हुआ है।
उन्होंने राज्य सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो लोग हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, सरकार उन्हें अवसर, सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर में शांति और विकास की यह यात्रा पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगी।
