रायपुर में पुलिस की रातभर सघन गश्त, अवैध हथियारों के साथ 23 संदिग्ध गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीमों ने देर रात व्यापक गश्त अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग की गई।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अड्डेबाजी करने और संदिग्ध रूप से घूमने वाले कुल 23 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। इनमें से कुछ लोग चारपहिया और दोपहिया वाहनों में सवार थे। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 03 चाकू और 01 तलवार बरामद की गई है। इन आरोपियों के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के तहत रात 12 बजे से 3 बजे के बीच आजाद चौक क्षेत्र में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड, रजबंधा मैदान और बोरियाखुर्द कॉलोनी जैसे इलाकों में निगरानी बदमाशों और पुराने अपराधियों की गतिविधियों की भी सघन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए इस प्रकार की औचक गश्त और चेकिंग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
