डोंगरगढ़: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया आचार्य विद्यासागर महाराज के संग्रहालय का भूमि पूजन

डोंगरगढ़। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को धर्म नगरी डोंगरगढ़ का प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने जैन तीर्थ चंद्रगिरि पहुंचकर आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के द्वितीय समाधि स्मृति महोत्सव में हिस्सा लिया और उनके समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

केंद्रीय मंत्री ने चंद्रगिरि में आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन और विचारों पर आधारित प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र यादव और सांसद संतोष पांडे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जैन समाज और मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आचार्य विद्यासागर महाराज को भारत रत्न देने की मांग की। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने मां बमलेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आचार्य श्री के विचार और उनका स्वदेशी का संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब नई व्यवस्था के तहत मजदूरों को मनरेगा में 100 के स्थान पर 125 दिन का रोजगार मिलेगा। इसके लिए 1 लाख 51 हजार 282 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बजट का उपयोग गांवों में केवल अस्थायी कार्यों के बजाय स्थायी विकास के लिए किया जाएगा। विकास कार्यों का चयन ग्राम सभा और ग्राम पंचायतें स्वयं करेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा आध्यात्मिक आस्था के साथ-साथ ग्रामीण सशक्तिकरण का संदेश देकर संपन्न हुआ।

About The Author