बसंत पंचमी पर प्रयागराज संगम में चौथा स्नान पर्व, शाम तक 3 करोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी



प्रयागराज। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर चौथा पवित्र स्नान पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ जारी है। सुबह से ही संगम के सभी घाटों पर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

प्रशासन के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन शाम चार बजे तक त्रिवेणी संगम में करीब 3 करोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। मां गंगा से प्रार्थना है कि पावन संगम में आस्था की डुबकी सभी के लिए शुभ और फलदायी हो तथा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।

गौरतलब है कि प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ 3 जनवरी को संगम तट पर हुई थी। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु नियमित रूप से संगम में स्नान कर माघ मेले में भाग ले रहे हैं। माघ मेला 2026 के अंतर्गत देश-विदेश से आए बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा तड़के से ही संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

About The Author