कोरबा में मड़वारानी पहाड़ पर चलती ऑटो में लगी भीषण आग, डीजल पाइप फटने से वाहन जलकर खाक, सभी यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
कोरबा. जिले के मड़वारानी पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान एक ऑटो में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। डीजल पाइप के फटने से लगी आग ने कुछ ही पलों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
उरगा थाना क्षेत्र के इस मामले में बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अपने परिवार तथा अन्य यात्रियों को लेकर मड़वारानी पहाड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन पहाड़ी चढ़ाई पर पहुंचा, अचानक डीजल पाइप फट गया और ऑटो में आग भड़क उठी। देखते ही देखते वाहन से धुआं और लपटें निकलने लगीं।
स्थिति को भांपते हुए चालक सहित सभी यात्रियों ने तुरंत चलती ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
कोरबा के सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है तथा आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
