बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि में संशोधन: अब 6 से 8 फरवरी तक जगदलपुर में होगा

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि में आंशिक बदलाव किया है। अब यह आयोजन 6 से 8 फरवरी तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगा। यहां जिला स्तर पर बस्तर पंडुम के अंतर्गत 12 विधाओं के विजेता दल और कलाकार हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर बस्तर संभाग की लोक-संस्कृति, परंपरा और विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार दूसरे वर्ष यह गरिमामय आयोजन हो रहा है।

बस्तर पंडुम-2026 का आयोजन तीन चरणों में जनपद, जिला और संभाग स्तर पर 12 विधाओं में प्रतियोगिता के रूप में किया जा रहा है। इससे बस्तर क्षेत्र की लोककला, शिल्प, नृत्य, गीत-संगीत, पारंपरिक व्यंजन, बोली-भाषा, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, नाट्य और जनजातीय जीवन-पद्धति के संरक्षण और संवर्धन को भव्य मंच मिला है। बस्तर संभाग के सात जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर के कलाकार इसमें भाग ले रहे हैं।

प्रथम चरण का आयोजन जनपद स्तर पर 10 जनवरी से शुरू हो चुका है और 20 जनवरी तक पूरा होगा। इसके बाद जिला स्तरीय आयोजन 24 से 29 जनवरी तक होंगे। संशोधित तिथि के अनुसार संभाग स्तरीय आयोजन 6 से 8 फरवरी तक होगा।

About The Author