रायपुर: रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अकेले बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय मृतक बुजुर्ग घर में अकेले थे। उनका बेटा घर का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक करके बाजार चला गया था। इसी दौरान चालू रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया और घर में आग लग गई। बुजुर्ग खुद को बचाने में असमर्थ रहे।

आसपास के लोगों ने घर से धुआं निकलते देखकर मौके पर पहुंचकर मदद करने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से लॉक होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके। काफी देर बाद जब स्थिति बिगड़ चुकी थी, तब तक बुजुर्ग आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

About The Author