जमीन के नाम पर 64 लाख रुपये की बड़ी ठगी, तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से जमीन के नाम पर 64 लाख रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित जमीन को लेकर गलत जानकारी देकर सौदा कराने और बाद में रकम हड़पने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस नेता ज्ञान सिंह गिल सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पहले से कोर्ट विवाद में चल रही जमीन का सौदा कराकर उससे लाखों रुपये वसूले गए। रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल की गई और जब रकम वापस मांगी गई तो धमकी देने के आरोप भी सामने आए हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में सुनियोजित ठगी और राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की जा रही है।
