नेशनल हाईवे 53 पर हाइवा की टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 53 पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हाइवा ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोग बाइक के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पारागांव में मृतक तीनों एक साथ बाइक से महानदी में मछली पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान मूरूम से भरी हाइवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग चक्के के नीचे आ गए और वाहन उन्हें कुछ दूरी तक घसीटता हुआ ले गया।
हादसे में मृतक की पहचान मंगलू जलक्षत्री (28 वर्ष), उनके बेटे तिलक जलक्षत्री (6 वर्ष) और श्रवण जलक्षत्री (40 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी मृतक आरंग के बागेश्वर पारा के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।
