फर्जी पावर ऑफ अटर्नी दिखाकर 11 लाख की ठगी, तीन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
बिलासपुर। फर्जी पावर ऑफ अटर्नी का इस्तेमाल करके दूसरे की जमीन बेचने का झांसा देकर 11 लाख रुपए ठगने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना के एसआई ओमप्रकाश कुर्रे के अनुसार, जरहाभाठ एकता कालोनी राहलकर गली निवासी अमित भास्कर ने शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, सूर्या साहू, संदीप बंजारे और अन्य ने उन्हें एक पावर ऑफ अटर्नी दिखाकर जमीन बेचने का सौदा किया। सौदे के दौरान श्री भास्कर ने आरोपियों को 11 लाख रुपए दे दिए।
जमीन की रजिस्ट्री कराने के प्रयास पर आरोपी बहानेबाजी करने लगे। बाद में पता चला कि युवकों ने फर्जी महिला की मदद से फर्जी पावर ऑफ अटर्नी का इस्तेमाल कर जमीन बेचने का झांसा देकर पैसा ठग लिया। जब श्री भास्कर ने राशि लौटाने का अनुरोध किया तो आरोपी सहमत नहीं हुए।
एसआई ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि शिकायत पर सूर्या साहू, संदीप बंजारे और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
