एनएच-30 पर भीषण सड़क हादसा, महिला समेत दो की मौत, छह से अधिक घायल
कांकेर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कांकेर जिले के नेशनल हाइवे-30 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कुलगांव के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्रूजर वाहन में सवार घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
