बलौदाबाजार: धान खरीदी में 124 क्विंटल की कमी पाए जाने पर प्रभारी पर एफआईआर दर्ज

बलौदाबाजार, 14 जनवरी 2026: जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है तथा बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर मनोहरा उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें 124.80 क्विंटल धान की कमी पाई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को उपार्जन केंद्र मनोहरा का निरीक्षण किया गया। भौतिक सत्यापन के दौरान केंद्र में कुल 124.80 क्विंटल (313 बोरा) धान की कमी पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 95 हजार 651.20 रुपये है। इस अनियमितता के लिए धान खरीदी प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया है।

प्रभारी द्वारा शासन को धान छलपूर्वक सदोष हानि पहुंचाने तथा अमानत में खयानत करने के आरोप में उपायुक्त सहकारिता के निर्देश पर थाना हथबंद में 13 जनवरी 2026 को प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की हेराफेरी या अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है तथा ऐसी अनियमितताओं के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। विगत दिनों में एक राइस मिलर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

About The Author