शेयर बाजार में तूफानी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 500 अंक टूटने के बाद 301 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी भी ग्रीन जोन में
रायपुर। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी तेज गिरावट के साथ खुले तथा क्रैश जैसी स्थिति बनी, लेकिन बाजार बंद होने से ठीक पहले अचानक तूफानी तेजी आई और दोनों प्रमुख सूचकांक ग्रीन जोन में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले बंद 83,576 के मुकाबले 83,435 पर खुला और जल्द ही 500 अंक से अधिक टूटकर 82,861 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार में तेज रिकवरी हुई और सेंसेक्स 301 अंक की उछाल के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पिछले बंद 25,683 की तुलना में 25,669 पर खुला और तेजी से गिरकर 210 अंक टूटकर 25,473 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाजार बंद होने से पहले आई तेजी के कारण निफ्टी 107 अंक चढ़कर 25,790 पर क्लोज हुआ।
बाजार में अचानक आई इस तेजी के पीछे अमेरिका से जुड़ी एक खबर तथा डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित घटनाक्रम को प्रमुख कारण माना जा रहा है। निवेशकों में उत्साह के संकेत दिखे तथा अंतिम घंटों में खरीदारी बढ़ने से सूचकांक ग्रीन जोन में बंद हुए।
