रायगढ़: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पहचान के प्रयास जारी

रायगढ़। रायगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को जेएसपीएल ब्लॉक और रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव कटे हुए हालत में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास है। मृतक के शरीर पर गुलाबी और पीले रंग का कंबल था तथा पैरों में काले रंग की रबर चप्पल पहने हुए था। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण उसे मरच्युरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में शव के फोटोग्राफ्स साझा कर मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान संबंधी कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर संपर्क कर सहयोग करें।

About The Author