चौमूं हिंसा के बाद अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू
नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं में 26 दिसंबर 2025 को मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने के विवाद से हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार से अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
विवाद के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हिंसा के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी।
मस्जिद के आसपास की दुकानों और मकानों पर पहले ही नोटिस चस्पा किए गए थे, जिसमें 31 दिसंबर तक जवाब मांग गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सुबह से बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई। इमाम चौक इलाके में बने अवैध निर्माणों को लक्ष्य बनाया गया है।
चौमूं पुलिस थाना एसएचओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। नगर परिषद ने अतिक्रमण चिह्नित किए हैं और उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। जयपुर पश्चिम एडीसीपी राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद 19-20 नोटिस जारी कर चुकी है तथा सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। हिंसा में शामिल लोगों के अवैध निर्माण भी ढहाए जा रहे हैं।
