दो बत्ती चौपाटी पर युवती का हंगामा, मारपीट और पुलिस से अभद्रता, वीडियो वायरल

रतलाम। स्टेशन रोड थाना के सामने स्थित दो बत्ती चौपाटी पर सोमवार रात एक युवती द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किए जाने का मामला सामने आया है। युवती पर गाली-गलौज, मारपीट और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के आरोप हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती नशे की हालत में थी। पुलिस ने टैंकर रोड नयागांव निवासी दिव्या चौहान और उसके साथी राजीव नगर निवासी गौरव शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवती दिव्या दो बत्ती चौपाटी पहुंची और भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को साथ लेकर पानी-पताशे की दुकान पर गई। दुकान संचालक रमेश गुर्जर द्वारा झूठी प्लेट दूर रखने को कहने पर वह आपे से बाहर हो गई और गाली-गलौज करने लगी। मना करने पर युवती और उसके साथ मौजूद युवक ने झूमा-झटकी शुरू कर दी।

इसी दौरान पास में पराठे का ठेला लगाने वाली रीना अपने पति मयंक के साथ बीच-बचाव के लिए पहुंची, लेकिन युवती ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और रीना के साथ धक्का-मुक्की व थप्पड़ों से मारपीट की। आरोपी गौरव ने मयंक के साथ झूमा-झटकी की। मारपीट में रीना के गाल और हाथ में चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती ने महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की और अपशब्द कहे। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां भी उसने हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी गौरव को हिरासत में ले लिया, जबकि युवती को लेने पहुंची एक अन्य युवती पुलिसकर्मियों के सामने ही उसे थाने से लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author