गिरीश देवांगन एआईसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन को एआईसीसी ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की स्वीकृति के बाद तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दो अन्य नेताओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। लेखराम साहू और त्रिलोक चंद्र श्रीवास को ओबीसी विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक की भूमिका सौंपी गई है। दोनों नेता संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।

गिरीश देवांगन इससे पहले छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में गिना जाता है। उनकी नई जिम्मेदारी को कांग्रेस संगठन में ओबीसी वर्ग की मजबूती के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है।

About The Author