Chhattisgarh Film City : छत्तीसगढ़ की धरती पर उभरेगा सिनेमा का नया आसमान, रायपुर में बनेगी ‘फिल्म सिटी’
मोना सेन ने संभाली कमान, नया विजन लेकर आगे बढ़ीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ अब सिर्फ अपनी संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए नहीं, बल्कि फिल्म जगत के एक उभरते केंद्र के रूप में भी जाना जाएगा। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष मोना सेन (Mona Sen) ने टूरिज्म बोर्ड कार्यालय का दौरा करते हुए रायपुर में बनने वाली (Chhattisgarh Film City) परियोजना की समीक्षा की।
फिल्म सिटी से खुलेगा रोजगार और पर्यटन का नया द्वार
पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि यह फिल्म सिटी राज्य के युवाओं को रोजगार और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के नए अवसर देगी। इसके साथ ही यह प्रदेश के पर्यटन (Tourism Development) को भी नई दिशा देगी।
तकनीक, कला और संस्कृति का संगम होगा रायपुर
मोना सेन ने कहा कि इस (Film City Project) में अत्याधुनिक स्टूडियो, एडिटिंग लैब, साउंड रिकॉर्डिंग जोन और आउटडोर शूटिंग स्पॉट जैसे आधुनिक ढांचे तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह फिल्म सिटी न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच देगी, बल्कि देशभर के प्रोडक्शन हाउस को भी आकर्षित करेगी।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिलेगा नया जीवन
बैठक में महाप्रबंधक वेदव्रत सिरमौर और उपमहाप्रबंधक पूनम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सबने माना कि (Chhattisgarh Film City) का निर्माण राज्य के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक होगा। यह परियोजना आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊर्जा और पहचान देगी।
