कु. वंशिका साहू को मिला दीपावली पर बड़ा तोहफा — राज्य बाल अधिकार आयोग के हस्तक्षेप से मिला निःशुल्क स्कूल प्रवेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पोर्टल बंद होने के बावजूद एक बालिका को निःशुल्क प्रवेश दिलाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से कु. वंशिका साहू को कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर में पहली कक्षा में प्रवेश मिला है। यह कदम न केवल बच्ची के लिए दीपावली का बड़ा तोहफा बना, बल्कि राज्य में शिक्षा के अधिकार के क्रियान्वयन की दिशा में एक मिसाल भी पेश की है।

पहली बार अक्टूबर माह में खुलवाया गया RTE प्रवेश पोर्टल...

आवेदक हरीश साहू ने 20 अगस्त 2025 को आयोग के समक्ष अपील दायर कर बताया था कि उनकी बच्ची को आरटीई के अंतर्गत प्रवेश से वंचित किया जा रहा है। पहले यह मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में गया, जहां न्यायालय ने उन्हें अपीलीय अधिकारी के समक्ष जाने की स्वतंत्रता दी। इसके बाद आयोग ने मामले की त्वरित सुनवाई शुरू की और मात्र 25 दिनों में फैसला सुनाया।

सुनवाई के दौरान यह पाया गया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल में आरटीई के तहत 51 सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण वंशिका का नाम पहले चरण की लॉटरी में शामिल नहीं हुआ। बाद में त्रुटि सुधार तो हुआ, लेकिन तब तक प्रवेश की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी थी।

कु. वंशिका साहू को दीपावली पर बड़ा तोहफा...

स्थिति को देखते हुए आयोग ने 15 सितंबर को अपने आदेश में शिक्षा विभाग को पोर्टल दोबारा खोलने और बच्ची को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए।

आयोग के आदेश का पालन करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने 10 अक्टूबर को विशेष आदेश जारी कर पोर्टल पुनः सक्रिय किया और वंशिका को स्कूल में प्रवेश की स्वीकृति दी।16 अक्टूबर 2025 को वंशिका ने कृष्णा पब्लिक स्कूल में विधिवत प्रवेश लेकर पढ़ाई शुरू कर दी।

अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने बच्ची को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, और आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी बच्चा इस अधिकार से वंचित न रहे।

”यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह में पोर्टल पुनः खोला गया और किसी बालिका को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए विशेष आदेश जारी किया गया। आयोग की इस पहल की हर ओर सराहना की जा रही है।

About The Author